बॉलीबुड एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिगरा फिल्म को देखते हुए एक स्टोरी साझा की, जिसमे दिव्या ने सीधा आलिया भट्ट के ऊपर निशाना साधा है दरअसल इस तस्वीर में थिएटर नजर आ रहा है जिसमें जिगरा फिल्म चल रही है और सामने की सारी कुर्सियां खाली हैं ।
हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकाम नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म सावी को समान बताया जा रहा था। ये सवाल उठ रहे थे कि सावी और जिगरा का कान्सेप्ट एक जैसा है। अब इन्हीं बातों के बीच दिव्या खोसला ने ऐसा कुछ बोल दिया है जिसने आग में घी जैसा काम किया है। आइए आपको दिखाते हैं दिव्या ने क्या कहा
दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिगरा फिल्म को देखते हुए एक स्टोरी साझा की, इस तस्वीर को साझा करते हुए दिव्या ने लिखा-जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी। थिएटर पूरी तरह खाली था…हर जगह थिएटर खाली हो रहे हैं. आलिया भट्ट मे सच में बहुत जिगरा है.. खुद ही टिकट की और फर्जी कलेक्शन की घोषणा कर दीजिए। आश्चर्य है कि पेड मीडिया चुप क्यों है।
वैष्णो देवी के इस गुफा में जाने के बाद नहीं होती महिलाओं को प्रसव की समस्या