Uncategorized
गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार, टोल फ्री नम्बर नहीं किया गया जारी
सूरजपुर। जिले में गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. जहां जिले में गर्मी के मौसम में ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत से सिंचाई का अभाव और पेयजल की संकट से ग्रामीण जूझते नजर आते है. ऐसे में जिले में मनरेगा के तहत ग्रामीण इलाकों डबरी कूप निर्माण कर जल संरक्षण और संवर्धन के लिए कई कार्य किए गए है. जहां जिला पंचायत के सीईओ का कहना है कि जल संरक्षण के लिए किए गए कार्यो से ग्रामीणो को बेहतर लाभ मिलेगा। वहीं जिन इलाकों में पेयजल की संकट होगी वो जिले के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत के सकता है. प्रशासन उन इलाकों में त्वरित कार्यवाही के लिए तैयार रहेगी।