
जांजगीर से दीपक यादव की रिपोर्ट-
जांजगीर – चांपा। जिले में 34 कॉलेजों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं । यहां लायंस स्कूल परीक्षा केंद्र (Examination center) पर व्यवस्था के नाम पर सिर्फ अव्यवस्था दिखाई दे रही है। परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था के नाम पर अव्यवस्था का आलम यह है कि छोटी सी टेबल (tables ) पर 2- 2 परीक्षार्थी (examinees) बैठकर परीक्षा दे रहे हैं।
परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी
यह कहने बताने की जरूरत नहीं है कि मां-बाप के साथ बोर्ड की परीक्षाओं का संचालन प्रशासन सहित माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए कितना महत्वपूर्ण हो जाता है । चांपा के लायंस स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं के व्यवस्था तथा संचालन को देखकर यह नहीं लगता कि प्रशासन परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को चांपा के लायंस स्कूल में कन्या शाला सरस्वती शिशु मंदिर सहित 34 अन्य विद्यालयों के कक्षा 10वीं व 12वीं के बच्चों द्वारा परीक्षा सेंटर बनाया गया है । जहां स्थानीय सहित दूरदराज के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा पहुंचकर बड़ी मजबूरी तथा परेशानियों के दौर से गुजरते हुए परीक्षा देने को विवश हो रहे हैं ।
मौके पर क्या दिखा
इस संदर्भ में कई अभिभावकों के मौखिक शिकायत पर इस प्रतिनिधि ने लायंस स्कूल चांपा में परीक्षा के दौरान हकीकत को जानने का प्रयास किया गया जिस पर अभिभावकों द्वारा की गई शिकायतों को सत्य पाया गया जहां एडिटरजी प्रतिनिधि ने चल रही परीक्षा के दौरान जाकर अवलोकन किया। तो ज्ञात हुआ कि एक छोटी सी टेबल में 2 छात्रों को बैठने का प्रशासन (administration) तथा मंडल के द्वारा इंतजाम दिया गया है। यह टेबल बड़ी ही मुश्किल से 2 से ढाई फीट चौड़ी है जिसमें एक साथ दो विद्यार्थी बैठकर परीक्षा देने को विवश हो रहे हैं।