इस देश में फैली खतरनाक बीमारी, 600 लोगों की मौत, भारत ने भेजी मदद

अफ्रीकी देश जाम्बिया में हैजा का प्रकोप छाया हुआ है। यहां अक्टूबर 2023 से अब तक हैजा से 15,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 600 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में भारत ने देश की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जाम्बिया में जाम्बिया के 10 में से 9 प्रांतों में हैजा के मामले सामने आए हैं। 30 लाख लोगों की आबादी वाला शहर लुकासा में अधिकारियों ने नेशनल हीरोज स्टेडियम के बाहर एक टेम्परेरी ट्रीटमेंट सेंटर की सुविधा दी है।
भारत ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
जाम्बिया को इस बीमारी के प्रकोप से बचाने भारत ने अफ्रीकी देश को मानवीय मदद भेजी है, जिसमें करीब 3.5 टन का वाटर प्यूरिफिकेशन सप्लाई, क्लोरीन की टेबलेट्स और ORS के पाउच शामिल है। भारत की इस मदद की जाम्बिया में सराहना की जा रही है।
सरकार ने दी वैक्सीनेशन सुविधा
जाम्बिया में बिगड़ती स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को बुलाया गया है। सरकार ने सामूहिक वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया है और बीमारी से ग्रस्त लोगों को रोज 2.4 मिलियन लीटर स्वच्छ पानी उपलब्ध करा रहे हैं।