रायपुर। कोरोना वायरस(Corona virus,) से हो रही लड़ाई के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करने की अपील देशवासियों से की थी, जिसका व्यापक असर देखने को मिला । देश की जनता ने 9 मिनट की दिवाली ( Diwali ) लक्ष्मण रेखा वाली जमकर मनाई । रात 9:00 बजते ही पूरा शहर अचानक अंधेरे के आगोश में चला गया । घरों की छतों पर टिमटिमाने लगे दिए हर कोई इस अभियान में अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए पूरे मन से सामने खड़ा नजर आया । छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों से भी लोगों के एकजुटता की तस्वीरें सामने आई ।
जांजगीर-चांपा में बेटियों ने जलाए दीप
जांजगीर-चांपा में घरों की छतों पर और दरवाजों पर खड़े होकर लोगों ने दीप जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।इसके अलावा रायगढ़, कांकेर और बस्तर से भी लोगों की एकजुटता की खबरें सामने आई हैं।
कहीं – कहीं फूटे पटाखे
इस मौके पर कुछ लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की । हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi,) ने आतिशबाजी ( fireworks ) छुड़ाने के लिए कुछ भी नहीं कहा था। इसके बावजूद भी कुछ लोगों ने अपने – अपने घरों की छतों पर जमकर आतिशबाजी की। कुल मिलाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कच्छ से असम तक पूरा भारत एक नजर आया।