बड़ी खबर : अब इस बैंक से 15,000 से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे, RBI का नया फैसला

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक नया आदेश जारी करते हुए मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक (Raigarh Sahkari Bank) पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी है। अब इन पाबंदियों के लागू होने के बाद इस बैंक के खाताधारक 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे। इसके साथ ही अन्य तरह के अंकुश भी लगाए गए हैं। जानिए आखिर क्यों बैंक ने ये अंकुश लगाएं हैं।
15 हजार से ज़्यादा नहीं निकाल पाएंगे
आरबीआई (RBI) ने मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक (Raigarh Sahkari Bank) पर कई तरह के अंकुश लगा दिए हैं। बैंक की वित्तीय सेहत खराब होने के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक के ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये की निकासी की सीमा लगाई गई है। यानी अब से ग्राहक इससे ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे।
किसी को नहीं दे सकेगा लोन
पाबंदियां लगने के बाद सहकारी बैंक रिजर्व बैंक की बिना परमिशन लिए किसी को भी लोन नहीं दे सकेगा। इसके साथ ही कोई निवेश नहीं कर सकेगा और नई जमा नहीं स्वीकार कर सकेगा।
6 महीने तक लागू रहेगा ये रोक
रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक के ग्राहक अपने बचत और चालू खातों से 15 हजार रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे, बैंक पर ये अंकुश छह माह तक लागू रहेंगे। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि रायगढ़ सहकारी बैंक को जारी निर्देशों का आशय उसके बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करना नहीं है।