
मुंबई। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया। वे बेहद कमजोर नजर आए। उनके मुंह पर मास्क लगा था। उनकी पत्नी सायरा बानो कभी हाथ हिलाकर बाहर मौजूद मीडिया के लोगों का अभिवादन कर रही थीं तो कभी दिलीप साहब का माथा चूम रही थीं।
98 साल के दिलीप साहब का यहां पांच दिन से इलाज चल रहा था। रविवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें यहां भर्ती किया गया था। जांच में पता चला कि उनके लंग्स में पानी भर गया था। इस स्थिति को बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन कहा जाता है। भास्कर से बातचीत में हिंदुजा अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने कहा कि फेफड़ों में पानी भरना उम्र संबंधी दिक्कत है।
दिलीप साहब की ओर से फैजल फारूकी ने उनके डिस्चार्ज होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा है कि आपके प्यार, स्नेह और दुआओं के साथ दिलीप साहब अस्पताल से घर जा रहे हैं। डॉक्टर्स (नितिन) गोखले, (जलील) पारकर, डॉ. अरुण शाह और हिंदुजा हॉस्पिटल, खार की पूरी टीम के जरिए अल्लाह का रहम रहा।