
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) में भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों के अंतर से हराया. इस बड़ी जीत के बाद अब उनकी सीएम पद की कुर्सी सुरक्षित है.
जीत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपने आवास के बाहर अपने समर्थकों को बधाई दी है. यह जीत उनकी 2011 में मिली जीत के आंकड़े से भी बड़ी है. बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को 20 हजार से भी कम वोट हासिल हुए हैं. सीपीएम के श्रीजिब काफी पीछे रह गए.
वहीं दो सीटों पर भी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
जांगीपुर सीट से टीएमसी के जाकिर हुसैन आगे चल रहे हैं तो दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी सुजीत दास हैं, जबकि समशेरगंज सीट पर टीएमसी के अमीरुल इस्लाम आगे हैं. वहां भी दूसरे पायदान पर बीजेपी प्रत्याशी मिलन घोष हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तीनों विधानसभा सीटें टीएमसी के पास ही थीं. तीनों सीटें ममता की झोली में जाती हुई दिख रही है.
ममता बनर्जी ने कहा कि भवानीपुर में लगभग 46% लोग गैर-बंगाली हैं. उन सभी ने मुझे वोट दिया है. पश्चिम बंगाल के लोग भवानीपुर को भी देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है. मैं सबकी शुक्रगुजार हूं.
Around 46% of people here (in Bhabanipur) are non-Bengalis. They all have voted for me. People of West Bengal are watching Bhabanipur, which has inspired me: West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata pic.twitter.com/INNblPQYEv
— ANI (@ANI) October 3, 2021