अम्बिकापुर। महिला दिवस का आयोजन विजन समाज सेवी संस्था द्वारा 8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष में महिला दिवस राजमोहिनी भवन में विशाल दीदी सम्मेलन एवं स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 800 दीदियों ने शिरकत की आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय की संभाग प्रमुख आदरणीय विद्या दीदी थी. विद्या दीदी ने बताया नारी को बनाने में ईश्वर ने सबसे ज्यादा समय लगाया क्योंकि इतनी योग्यता सहनशीलता कठिन परिश्रम और किसी के पास नहीं होता नारियों में सृजन की अप्रतिम क्षमता ईश्वर द्वारा दी गई. जो स्वयं शक्ति का एक अनूठा उदाहरण है नारी शिशु का संरक्षण और पालन शिशु के गर्भ में आने के समय से ही प्रारंभ कर देती है.
नारी अपनी शक्ति समझे और उसके अनुकूल ही व्यवहार करें तभी श्री शक्ति की महिमा सार्थक हो सकेगी कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड माननीय शफी अहमद ने कहा कि मैं विगत 10 वर्षों से विजन समाज सेवी संस्था की गतिविधियों को पास से से देख रहा हूं.और संस्था के अथक प्रयासों को कोटि-कोटि साधुवाद देता हूं. व्यक्तिगत रूप से में समाज सेविका छोटी बहन शिल्पा को भी भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आप उत्पीड़ित महिला के पुनर्वास हेतु कार्य करें घर से बेघर हुई महिला को एक आश्रय मायके की जरूरत होती है. मैं प्रतिज्ञाबद्ध हूं कि मैं इस इस प्रयास में संस्था की पूर्ण मदद करूंगा विजन समाज सेवी संस्था की डायरेक्टर अधिवक्ता शिल्पा पांडे ने समाज सेवी संस्था के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि संस्था विगत 15 वर्षों से लगातार महिला बाल कल्याण एवं किन्नर समुदाय के बीच कार्यरत है समाज सेवी संस्था एक अभियान चलाया हुआ है. जिसमें नारी उत्पीड़न के हर प्रकार के मामलों को कम करने के लिए संस्था के सदस्य प्रयास करते हैं. संस्था घरेलू हिंसा के विरुद्ध वार्डों में जन जागरण कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन का प्रयास कर रही है. किंतु अपेक्षित सहयोग अपेक्षित सहयोग ना मिल पाने की वजह से संस्था अपने लक्ष्य को अपने लक्ष्य पर धीरे-धीरे हासिल कर रही है मुख्य आसंदी पर बैठे सभी सभी अतिथियों से मेरा यही आग्रह है कि ऐसी समाजसेवी संस्थाओं की मदद की जाए ताकि समाज सेवा को चरितार्थ किया जा सके कार्यक्रम में शहर के प्रथम नागरिक महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा किशन समाज सेवी संस्था के साथ जुड़ी समस्त स्वच्छता दीदियों सीआरपी दीदियों सीटीपीटी की दीदियों को मैं महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं.
साथ ही यह भी संदेश देना चाहता हूं की महिलाओं के पूरे 365 दिन होते हैं कोई एक दिन विशेष नहीं होता कोई एक दिन विशेष नहीं होता आप सभी आप सभी हर दिन को आत्मविश्वास का खुशी के साथ निभाई है आप शक्ति स्वरूपा है और शक्ति ही बने रहिए दुर्बल ना आप कभी थे और ना कभी होंगे.
सरगुजा संभाग के ख्याति लब अधिवक्ता तथा विजन समाज सेवी संस्था के संरक्षक अधिवक्ता संजय वस्त्र जी ने कहा आवश्यकता है महिला अपने अधिकारों को जाने और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक हो सफलता तुरंत तो नहीं मिलती संघर्ष करना पड़ता है. किंतु लगातार परिश्रम करने से सफलता के प्रतिशत में सत प्रतिशत वृद्धि हो जाती है मैं आप सब को विश्वास दिलाना चाहता हूं विजन के लिए मैं सदैव खड़ा रहूंगा आप संघर्ष करिए और अपने इस बड़े भाई को सदैव खड़ा पाएंगे खुद को पहचाने हिचके नहीं डरे नहीं कई विसंगतियां जरूर है. किंतु प्रयास से हम जरूर सामाजिक परिवर्तन कर पाएंगे रही बात कानूनी अधिकारों की मैं पूरा प्रयास करूंगा. जहां भी मुझे बुलाया जाए मैं समय निकालकर आपको आपके अधिकार बताने जरूर आऊंगा विजन समाज सेवी संस्था के क्रियान्वयन समिति के सदस्य शशि कला सिन्हा जोकि जो कि स्वच्छता समिति की अध्यक्ष भी है. उसने स्वच्छता के संबंध में दीदी उसे अपील की कि वे स्वयं स्वच्छ रहे आसपास के 10 घरों में भी स्वच्छता का प्रचार प्रसार करें शशि ने सभी दीदियों को धन्यवाद ज्ञापित किया कि वह इतनी बड़ी संख्या में अपने लिए यहां आई तथा तथा कार्यक्रम को सफल बनाया विशाल समाज सेवी संस्था से ललिता पांडे ने भी सभी को आज के सफल कार्यक्रम की बधाई दी विजन की शांति द्वारा महिला सशक्तिकरण पर दो लाइने बोली गई उक्त कार्यक्रम में पार्षद पार्षद द्वारा आत्मा द्वारा महिला दिवस के लिए महिला दिवस के लिए बधाई दी गई तथा एकजुट रहकर महिला अधिकारों महिला अधिकारों के लिए लड़ने के लिए संकल्प दिलाया गया.
एक सक्रिय पार्षद पूर्णिमा सिंह द्वारा महिला दिवस के महिला दिवस के अनूठे कार्यक्रम इतनी बड़ी संख्या में आने वाली सभी दीदियों का अभिवादन किया गया तथा संस्था को भी प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीटीपीटी की दीदियों जिसमें आसमा बेगम शिव कुमारी सोनी प्रिया सुमन को भी सम्मानित किया गया. सीआरपी दीदियों में से शारदा कुशवाहा गंगोत्री चौहान अनूपमा कश्यप मधुमिता पाल अनुराधा दास शूरवीर शशि चांदनी मालती पांडे नीता निशा मिश्रा निशा खातून शांति फरीदा मनीषा सिंह तथा एसएलआरएम सेंटर की शशि कला सिन्हा संगीता चंद्रभागा कुसुम में श्वेता विद्या ज्ञान लता शांति बैक हल कनिया अगस्तिना निराशा प्यारी को सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट कार्य हेतु राजू यादव सुनंदा सुनंदा खुशबू यादव खुशबू यादव को भी सम्मानित किया गया. अंत में स्वच्छता शपथ ग्रहण सामूहिक रूप से करा कर नृत्य सामूहिक नृत्य सामूहिक नृत्य वारा महिलाओं ने आपस में एक उत्सव के रूप में महिला दिवस को मना कर कार्यक्रम को समाप्त के समाप्त किया.