
रांची। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। हमेशा की तरह इस बार भी धोनी ने सबको चैंकाया। हर बार की तरह। जैसे वल्र्ड कप जीतकर चैंकाया था, जैसे टी20 वल्र्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर और जैसे… कितनी तो कहानियां हैं। 15 अगस्त यानी ठीक आजादी के दिन हम सब फिर चैंक गए…धोनी यानी सबके माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रुखसती कर ली। पिच पर पर्दा गिरा दिया।
39 साल के धोनी का संन्यास लेने का तरीका भी सबसे अलग रहा। उन्होंने का तरीका भी धोनीनुमा ही…इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों में बुनी गजल ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ का वीडियो पोस्ट किया और लिखा- आप लोगों की तरफ से हमेशा मिले प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आज शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर ही समझें।
धोनी हमेशा सुर्खियों में रहे, पर खुद को इससे दूर रखते हुए। देखा ही होगा आपने। जीते आगे बढ़कर, पर जब श्रेय लेने की बारी आई खुद पीछे, टीम आगे। कभी कोई बड़ा इंटरव्यू नहीं दिया। किसी टीवी शो में नहीं गए। शादी भी चुपचाप कर ली। फिल्म में उन्हें जी चुके सुशांत की मौत पर भी कोई बयान नहीं दिया। …और संन्यास का भी ऐलान उस दिन, जब अगले दिन कोई अखबार नहीं निकलने वाला।