अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले बगेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का वन्दे मातरम को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है, धीरेन्द्र शास्त्री ने सुझाव दिया है की मंदिरों में आरती के बाद राष्ट्रगीत होना चाहिए, और ऐसा ही मस्जिदों में भी होना चाहिए , जिससे ये साफ़ हो जाये की असली देशभक्त कौन है और देशद्रोही कौन है, इससे पहले भी धीरेन्द्र शास्त्री ने कुम्भ में गैर हिन्दुओं के घुसने को लेकर कहा था की हम तुम्हारे मस्जिदों नहीं घुसते तुम भी हमारे यहां मत आओ, और अगर कोई हिन्दू तुम्हारे मस्जिद में घुसता है तो उन्हें जुटे मारो.
पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच पर पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका,पुष्पा के फैंस पर बर्सी लाठियां