कांग्रेस के चुनाव अभियान से ढेबर की तस्वीर गायब, बीजेपी ने रखा ढूढने वालों के लिए डेढ़ लाख का इनाम

रायपुरः कांग्रेस पार्टी ने राजधानी रायपुर के मेयर एज़ाज ढ़ेबर से किनारा कर लिया है। पार्टी के अधिकृत पोस्टर और चुनाव सामग्री से पांच साल मेयर रहे एज़ाज ढ़ेबर गायब है। इसे लेकर बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कांग्रेस पर तंज कसा है। गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस के प्रचार सामग्री में एज़ाज ढेबर की तस्वीर ढ़ूढ़ने पर एक लाख इक्याबन हजार रूपए का इनाम रखा है। देखिए गौरीशंकर श्रीवास का सोशल मीडिया पोस्टः-
पूरे मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी समझ चुकी है कि पिछले पांच साल में ढेबर की गुंडागर्दी और भ्रष्ट्रचाार की वजह से रायपुर जिले के सभी सात विधानसभा में न केवल कांग्रेस का सुपरा साफ हो गया बल्कि राज्य से कांग्रेस की सत्ता भी चली गई। इसलिए कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में एज़ाज ढ़ेबर से पिंड छुड़ाना चाहती है। यही वजह है कि पांच साल मेयर रहे एज़ाज ढेबर को कांग्रेस के पूरे चुनाव अभियान में कहीं भी जगह नही मिली है। गौरीशंकर श्रीवास ने दुहराया कि कांग्रेस पार्टी जानती है कि एज़ाज ढ़ेबर को चुनाव अभियान में शामिल करेगी तो कांग्रेस उम्मीदवारों को जमानत बचाना मुश्किल हो जाएगा।”
इस मामले पर हमने कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार किया।