Uncategorized
धमतरी: 10वी के छात्र नुतेश्वर साहू का स्काउट गाइड में हुआ चयन, स्कूल प्रबंधन ने कहा- पूरे अंचल के लिए बड़े गौरव की बात..
3 स्काउट एवं 3 गाइड का हुआ चयन,

धमतरी- धमतरी जिले से 3 स्काउट एवं 3 गाइड का चयन हुआ था जिसमे ग्राम भैंसबोड से नुतेश्वर साहू का चयन हुआ है।
शासकीय हाईस्कूल भैंसबोड के छात्र नुतेश्वर कुमार साहू पिता भुवन लाल साहू ग्राम भैंसबोड जो कक्षा 10वी के छात्र है. उनका चयन स्काउट प्रशिक्षण हेतु दार्जलिंग में हुआ.जो कि स्कूल ग्राम अवम अंचल के बड़ी गौरव की बात है.
वे वहाँ पर्वतारोहण एवम आपदा प्रबंधन का ट्रेनिंग ले रहे है। ट्रेनिंग में चयन होने पर स्काउट प्रभारी दानेश्वर साहू (व्याख्याता) प्राचार्य महोदय एस आर रिगरी, पीएस मरकाम (व्याख्याता) एन के साहू (व्याख्याता) बीके साहू (व्याख्याता) आई आर साहू(व्याख्याता) एवं शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष होमेन्द्र साहू ने अत्यंत हर्ष प्रकट किया है।