डीजीपी ने NIA को लिखा पत्र, बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या की जांच की मांग
रायपुर। बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिख जांच की मांग की है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं पर नक्सली हमले को लेकर भाजपा आज जगदलपुर में आईजी आफिस का घेराव करने की बड़ी तैयारी की है।
पुलिस महानिदेशक द्वारा एनआईए को लिखे पत्र में कहा गया है ‘बस्तर में विगत सप्ताह तीन जन प्रतिनिधि की हत्या हुई थी। “माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में”नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं’, केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली’
बीते दिनों नक्सलियों ने भाजपा नेता उसूर के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम को मौत के घाट उतार दिया था और पर्चा जारी कर मद्देड एरिया कमेटी ने हत्या करने की जिम्मेदारी ली थी। नीलकंठ कक्केम 15 सालों से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की भी हत्या की थी और ओरछा मार्ग पर पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा छोटे डोंगर सरपंच एवं अन्य एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है।