क्राइमब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़

डीजीपी डीएम अवस्थी की प्रेसवार्ता, कहा पुलिस ने बड़ी घटना को होने से रोका और 10 नक्सलियों को मार गिराया

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि पुलिस फोर्स ने नक्सली कैम्प ध्वस्त कर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही विफल कर दिया है। फोर्स ने नक्सली कैम्प से बड़ी मात्रा में आईईडी विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। जिससे 100 जगहों पर बड़े विस्फोट कर बड़ी मात्रा में जान-माल की तबाही की जा सकती थी।

उन्होने बताया कि बीजापुर के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में गुरुवार को फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इंटेलीजेंस को फोर्स से सूचना मिली थी कि अबुझमाड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। सूचना के बाद डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया और सर्चिंग में उनके पास से 11 हथियार और आईईडी विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ।

मामले में उन्होंने बताया कि इंटेलीजेंस के पास तीन दिन पहले सूचना आई थी। जिसके आधार पर रणनीति बनाकर फोर्स ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस पूरे मुठभेड़ में 200 जवानों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि आज सुबह नक्सलियों से फोर्स की दो बार मुठभेड़ हुई। दोनों ही मुठभेड़ में रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही।

इसके साथ ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि पिछले तीन साल में माओवादी और पुलिस के बीच 575 मुठभेड़ हुई है। जिसमें 3150 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 818 हथियार माओवादियों से बरामद हुए हैं। इसके साथ ही फोर्स ने 30 लैंडमाइंस भी बरामद किया है। जिसमे 336 नक्सली मारे गए है। इस दौरान 151 जवानों की शहादत हुई और 260 आम लोगों की मौत हुई है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close