बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है, जानकारी मुताबिक देवेंद्र यादव 7 दिन और जेल में रहेंगे। बता दे की मंगलवार को पेशी के बाद कोर्ट ने 3 सितंबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि उनके वकील ने जल्द केस डायरी पेश करने की मांग की है।
मंगलवार को उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई। 17 अगस्त गिरफ्तारी के बाद से ही वे जेल में हैं। कोर्ट ने 17 अगस्त से 3 दिन तक और फिर 20 अगस्त से 7 दिन की रिमांड बढ़ा दी थी। अब फिर देवेंद्र यादव की पेशी 3 सितंबर को होगी।
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। देवेंद्र के वकील का कहना है कि पुलिस की ओर से अब तक उन्हें FIR की कॉपी नहीं मिली है। इसलिए जरूरी है कि पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करे। इस बार भी पेशी में वकील ने यही मांग कोर्ट में भी रखी। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने दुर्ग-भिलाई का रीजनल पेपर और रोजाना वकील से मुलाकात/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग की थी। इसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।
रायपुर में मची जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में गूंजे जय कन्हैया लाल के गूंज