डिटेंशन सेंटर में लगी आग, जिंदा जलकर 39 लोग की मौत
अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको के टेक्सास के एल पासो के नजदीक स्यूदाद जुआरेज़ स्थित एक माइग्रेशन डिटेंशन सेंटर में भीषण आग लगने से 39 लोगों की जलकर मौत हो गई। यहां प्रवासियों को हिरासत में रखा जाता था।
बता दें कि मेक्सिको अमेरिका के दक्षिण में स्थित है, ये दोनों देश हजारों किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करते हैं। मेक्सिको से दुबके-छिपके अमेरिका जाने वाले लोग सामान्यत: बॉर्डर के नजदीक स्थित माइग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रखे जाते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार देर रात टेक्सास के एल पासो की सीमा के पार यानी कि मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज़ में एक डिटेंशन फैसेलिटी में आग लगी, उस आग ने वहां मौजूद कई लोगों को जिंदा जला डाला।
पुलिस के मुताबिक, आग से जलकर झुलसे कुछ लोगों की हालत अब भी काफी गंभीर है। मरने वालों की तादाद अभी और बढ़ने की आशंका है। अमेरिकी डॉक्टरों की एक टीम भी इलाज में मदद के लिए पहुंच चुकी है। इस घटना में अधिक मृतक वेनेजुएला के हैं।