CG बजट सत्र 2025 : जल जीवन मिशन की अनियमितता पर विधानसभा में भिड़ गए डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने सदन में घोषणा की है कि बिना जल स्रोत के जल जीवन मिशन के तहत कार्य करवाकर राशि आहरित करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के सवाल का जवाब देते हुए अरुण साव ने कहा कि बिना जल स्रोत के राज्य के जिन गांवों में भी जल जीवन मिशन का कार्य कराया है उन ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य में जल जीवन मिशन की अनियमितता का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है और शासकीय योजना की राशि हड़पने के लिए बिना जल स्रोत के ही योजना का काम कर दिया गया। जिसकी वजह से योजना की करोड़ों की राशि तो खर्च हो गई लेकिन लोगों को पेयजल नहीं मिल पाया।
प्रश्न का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि योजना के अंतर्गत 19 हजार 656 गांवों में 50.03 लाख घरों में नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के विरुद्ध 44 लाख 37 हजार घरों में नल पहुंचाया गया है जो 80.3 प्रतिशत है। उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य के स्रोत विहीन 3907 ग्राम के 808411 घरों नल कनेक्शन लगा दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि जिन घरों में कनेक्शन लगाया गया है यदि उसमें पानी नहीं पहुंचेगा तो उसका भुगतान नहीं किया जाएगा।