जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट-
जांजगीर चाम्पा। जैजैपुर तहसील से दर्राभाठा खम्हरिया सलनी मलनी कचंदा मार्ग की मरम्मत (road repair) को लेकर शनिवार को पंचायत भवन के सामने धरना प्रदर्शन (Protest rally) किया। इसके साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह जानकारी स्थानीय लोगों ने दी।
करोड़ों की रॉयल्टी मगर काम धेले भर का नहीं
उन्होंने बताया कि खम्हरिया में 6 डोलोमाइट खदानें (mine) चलती हैं जिससे शासन को करोड़ों रुपए की रॉयल्टी आती है मगर काम धेले भर का भी नहीं हो रहा है।
विधायक ने दी खदान मालिकों को चेतावनी
वहीं विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा ने कहा कि बजट में शामिल होने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ। हम लोगों ने कभी खदान मालिकों को देखा नहीं है। जो आज इस गाँव में खदान खोलकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। हम लोग धूल कीचड़ खा रहे हैं। ग्रामीणों को टीबी और दमा जैसी गम्भीर बीमारियां हो रही हैं अगर जल्द से जल्द सड़क को नहीं बनाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । कई बार अधिकारियों को लिखित शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी सड़क को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। बरसात में स्कूली बच्चे सड़क पर चलते समय अपना जूता चप्पल को अपने हाथों पर ले कर चलते हैं ।
राहगीरों में बना रहता है भय
सड़क पर चलते समय लोगों में डर बना रहता है कि कहीं हमारे ऊपर भारी वाहन में लोड पत्थर न गिर जाए। खराब सड़क होने के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है। सड़क की मरम्मत को लेकर 7 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी सक्ती को लिखित शिकायत कर सड़क की मरम्मत की मांग की गई थी लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण आज खम्हरिया पंचायत भवन के सामने क्षेत्रीय सरपंच और जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया ।