रायपुर में जूनियर डॉक्टरों का धरना-प्रदर्शन, बोले- मांग पूरी होने पर ही खत्म करेंगे हड़ताल
रायपुर। कोरोना संकट में लोगों के लिए मसीहा बने जूनियर डाॅक्टरों की ही कोई नहीं सुन रहा है। इसके चलते राजधानी में आयुर्वेदिक कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों को कई महीने से स्टायफंड नहीं मिलने से भारी नाराजगी है। इसके विरोध में आज जूडो ने धरना-प्रदर्शन कर कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि आयुर्वेदिक कॉलेज में कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। काम बंद करने से कोरोना संक्रमित मरीजों की जान को खतरा हो सकता है।
विरोध कर रहे जूनियर डाॅक्टरों ने बताया कि पिछले पांच माह से स्टायफंड नहीं मिला है और हम अपनी मांग को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के चक्कर काटकर परेशान हो चुके हैं। विभागीय सचिव संचालक से लेकर मंत्री तक ज्ञापन सौंपे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर आज हम सब ने काम रोक कर काली पट्टी लगाकर अपनी मांग रखी है। जब तक हमारी मांग नहीं पूरी की जाएगी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।