कालीचरण को रिहा करने की मांग, धर्म संसद के आयोजक ने कहा- राजद्रोह की धारा लगाना सत्ता और कानून का दुरुपयोग
रायपुर। धर्म संसद 2021 छत्तीसगढ़ के आयोजक एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता नीलकंठ त्रिपाठी ने कालीचरण महाराज पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने को लेकर सीएम भूपेश बघेल से आपत्ति जताई है. नीलकंठ त्रिपाठी ने ट्विट कर कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शासन द्वारा काली पुत्र कालीचरण महाराज के ऊपर राजद्रोह की धारा लगाना सत्ता और कानून का दुरुपयोग है. उन्हें तुरंत रिहा किया जाए, यह वही प्रदेश है जहां प्रभु श्री राम को गाली दी जाती है, यह वही प्रदेश है जहां से ब्राह्मण, बनिया, ठाकुर को भगाने की बात होती है. तब उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती है.
गौरतलब है कि वर्ष 2021 के दिसंबर माह में राजधानी रायपुर के रावणभाटा मैदान में धर्म संसद का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न जगहों से समस्त साधु संत महात्मा यहा एकत्रित हुए थे. कार्यक्रम का उद्देश्य एवं समस्त साधु संत महात्माओं को एक मंच पर एकत्रित करने का उद्देश्य सनातन धर्म में जो विभिन्न जातियों में लोग बँट गए हैं. विभिन्न समाजों में एवं समूह में बँट गए हैं उन्हें एकत्रित कर एक करना था.
उसी दौरान वहां कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए संत कालीचरण महाराज के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए कहे गए अपशब्दों को लेकर बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद संत कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया गया और उन पर राजद्रोह की धाराएं भी लगा दी गई. वहीं विभिन्न हिंदू संगठनों ने सरकार का विरोध भी किया और कालीचरण के समर्थन में जमकर धरना प्रदर्शन कर सरकार से कालीचरण महाराज को रिहा करने की मांग की.
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel शासन द्वारा @Kaliputra_ के ऊपर राजद्रोह की धारा लगाना सत्ता और कानून का दुरुपयोग है उन्हें तुरंत रिहा किया जाए यह वही प्रदेश हैजब यहाँ प्रभुराम को गालीदी जातीहै यह वही प्रदेश है जहाँ से ब्राह्मण बनिया ठाकुर को भगाने की बात होती है उनके ऊपर कार्यवाही कब
— Neelkanth Tripathi (@tripathi_neel) January 8, 2022
वही धर्म संसद के आयोजक एवं कुछ दिनों पूर्व ही अपने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दिए नीलकंठ त्रिपाठी ने भी कालीचरण महाराज पर राजद्रोह का मामला दर्ज करने को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. नीलकंठ त्रिपाठी ने कहा कि भूपेश सरकार संत कालीचरण महाराज के ऊपर राजद्रोह की धारा लगा कर सत्ता और कानून का दुरुपयोग कर रही है उन्हें तुरंत रिहा किया जाए.
नीलकंठ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता द्वारा पूर्व से दिए जा रहे हिंदू देवी देवताओं एवं भगवान श्री राम को गाली और ब्राह्मणों बनियो और ठाकुरों को प्रदेश से भगाने की बात करने पर भी इशारों ही इशारों में तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश वही है जहां प्रभु श्री राम को गालियां दी जाती है और यही वह प्रदेश है जहां से ब्राह्मणों बनियों और ठाकुरों को भगाने की बातें खुलेआम की जाती है. आगे उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सरकार मौन क्यों है जो प्रभु राम को गालियां देते हैं जो ब्राह्मणों को प्रदेश से भगाने की बात करते हैं सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए.