डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत रखे जाने की मांग,कूर्मि महासभा ने कलेक्टर को फिर सौंपा ज्ञापन…
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम परिवर्तन कर शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना करने पर समाज के भावना के अनुरूप डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम को यथावत रखने हेतु अखिल भारतीय कूर्मि महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जीतेंद्र सिंगरौल के नेतृत्व में रायपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री देवेंद्र पटेल को पुनः स्मरण दिलाते हुए ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान चन्नाहू कूर्मि समाज के पूर्व प्रदेश महासचिव श्री होरीलाल चंद्राकर (अधिवक्ता), श्री केशव चंद्राकर (नोटरी), श्री महेंद्र वर्मा (अधिवक्ता), सुश्री अधिवक्ता महिमा चंद्राकर,श्री विनोद आडिल (अधिवक्ता), श्री भानु प्रताप वर्मा (अधिवक्ता), श्री राजेश्वर सैनिक (अधिवक्ता) आदि लोग शामिल थे।
आपको बताते चले कि जीतेंद्र सिंगरौल के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पूर्व से ही पत्र प्रेषित कर छत्तीसगढ़िया समाज के साथ कूर्मि समाज की भावना से राज्य सरकार को अवगत कराया जा चुका है। इसके अलावा समाज की ओर से मिडिया के माध्यम से राज्य सरकार को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत रखे जाने का माँग किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर उनका ध्यान डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम परिवर्तन कर शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना करने पर कहा है कि एक महापुरूष का नाम विलोपित कर दूसरे महापुरूष का नाम प्रतिस्थापित करना छत्तीसगढ़ के संस्कृति नहीं है। डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के स्वप्नदृष्टा ही नहीं बल्कि वे स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक, राजनेता तथा छत्तीसगढ़ राज्य अस्मिता व स्वाभिमान के प्रतीक भी रहे है। राज्य सरकार के इस कृत्य से छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा पर गहरा कुठाराघात हुआ है।
डॉ. सिंगरौल ने पत्र में राज्य सरकार को सलाह दिया है कि यदि सरकार को शहीद वीर नारायण सिंह को सम्मान देना ही है तो किसी एक महापुरूष का नाम विलोपित करने के बजाय एक नवीन योजना का नाम देकर उसका सम्मान दे सकते है। राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की स्वच्छ संस्कृति एवं परंपरा को दूषित करने से समस्त छत्तीसगढ़िया समाज के साथ समस्त कूर्मि समाज आहत है। अंत में डॉ. सिंगरौल ने राज्य शासन से राज्य सरकार से डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत रखे जाने के लिए संवेदनशील एवं गंभीरता से त्वरित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
एजाज ढेबर ने किया घायल होने का बहाना- केदार गुप्ता..