छत्तीसगढ़
गौ वंश के खिलाफ अपराधों को देखते हुए कड़े कानून की मांग, बिलासपुर से पैदल यात्रा कर रायपुर पहुंचे गौ सेवक
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से पैदल यात्रा करते हुए गौ सेवक रायपुर पहुंचे ,जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वह अपनी कुछ मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले हैं। इनमें से प्रमुख मांगे हैं गौठानो को पुन चालू करना, कौशली प्रजाति की गाय को राज्य माता घोषित करना ,गौ सेवकों को जमीन आवंटन करवाना, जिसमें वह गांव वंश का पालन पोषण कर सके और वेटरनरी की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना। इन सारी मांगों को लेकर आज वो मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले हैं। साथ ही उन्होंने गोवंश के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर कड़े कानून लाने की भी मांग की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से इन शर्तो के साथ मिली बेल