नई दिल्ली। राजधानी में फिर दो आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की स्पेशल सेल ने इससे पहले ही दोनों को दबोच लिया। बता दें कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दो आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर निवासी जगप्रीत उर्फ जग्गा औऱ गुरुप्रीत के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई हैं। ये पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्ध आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। दोनों दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे और राइट विंग लीडर की हत्या करना चाहते थे। दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। नौशाद पर पूर्व में हत्या के दो मामले दर्ज हैं। नौशाद और जगजीत के पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस मिलें थे। आतंकी अर्श डल्ला इन्हें कंट्रोल कर रहा था। ये बात भी सामने आई थी कि 15 दिसंबर को इन्होंने एक आदमी की हत्या की थी। इस वादरात को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान में इसकी सूचना भी दी थी।