
चेन्नई। आईपीएल के 13वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में टीम 9 विकेट खोकर 137 रन बना सकी। दिल्ली ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। 2010 के बाद चेन्नई में दिल्ली ने यह पहली जीत हासिल की है। दिल्ली की यह चार मैचों में तीसरी जीत है और इसके साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
दिल्ली को पहला झटका जयंत यादव ने दिया और उन्होंने पृथ्वी शॉ को 7 रन पर आउट कर दिया। स्टीव स्मिथ को 33 रन पर किरोन पोलार्ड ने आउट कर दिया। राहुल चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शिखर धवन 45 रन पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लैप शॉट लगाने की कोशिश में रिषभ पंत विकेट विकेट के पीछे फील्डिंग कर रहे क्रुणाल पांड्या को कैच दे बैठे।
शिमरोन हेटमायर ने 9 गेंद पर 14 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। ललित यादव 25 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। रोहित शर्मा तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए, जो 30 गेंदों में 44 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने।