रायपुर- बुधवार को आज कवर्धा के लिए भाजपा का प्रतिनिधिमंडल रवाना हुआ है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ विधायक नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कृष्णमूर्ति बाँधी भी कवर्धा रवाना हुए है.
उन्होंने कहा कि वे कवर्धा जाकर पीड़ित परिवार से बातचीत करेंगे, उनसे मिलेंगे और वहां हुई घटना के कारणों का पता लगाने जा रहे है कि आखिर ऐसी घटना वहा क्यों हो रही है. वहां पहुंचकर प्रतिनिधि मंडल कवर्धा के हालात का जायजा लेंगे व इस संबंध में चर्चा भी करेंगे। वही मुख्यमंत्री भूपेश को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री बाहर जा रहे हैं, गृहमंत्री मौनी बाबा हो गए हैं, यहा कवर्धा जल रहा है. जिस प्रकार से वीभत्स घटना वहां घटी है. वह छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी घटना है.
उन्होंने मुख्यमंत्री को तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बाहर है इनको अपने प्रदेश के जिलों की चिंता नहीं है.ऐसी स्थिति में हमें स्वयं जाकर घटना का आकलन करना चाहिए.मुख्यमंत्री जी अपने प्रदेश को संभाल नहीं पा रहे है.कानून स्थिति यहां पर लगातार बिगड़ती जा रही है और उनको उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रोटी सेकने से फुर्सत नहीं है.