लद्दाख दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले-दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती एक भी इंच जमीन
नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के बाद चीन के पीछे हटते कदमों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे हैं। उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के साथ सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया और एलएसी पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया। लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री ने लुकुंग चैकी पर जाकर भारतीय सेना के जवानों एवं अधिकारियों से बातचीत की। लद्दाख दौरा, रक्षा मंत्रालय, राजनाथ सिंह
इस दौरान जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी ने हमारे स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के बाद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं। वह सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करेंगे और जम्मू-कश्मीर में भी अग्रिम चैकियों का दौरा करेंगे।