Sex CD Case : CBI ने अश्लील सीडी कांड में पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ दायर की रिवीजन याचिका, 4 अप्रैल को सुनवाई

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले ईडी के छापे ने खलबली मचा दी थी। वहीं सीडी कांड से जुड़े मामले में भी राहत मिलने की गुंजाईश नजर नहीं आ रही है। सीबीआई ने उनके खिलाफ अश्लील सीडी कांड में रिवीजन याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 4 अप्रैल को सीबीआई की विशेष अदालत में होगी। मामले में सभी पक्षों को समन जारी करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।
दरअसल सीबीआई ने 11 मार्च को रायपुर जिला न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए रिवीजन याचिका दाखिल की थी। सीबीआई ने याचिका में भूपेश बघेल को आरोपी ठहराते हुए दावा किया है कि नए दस्तावेजी साक्ष्य और गवाहों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, जिससे केस की दोबारा सुनवाई जरूरी हो गई है।
सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल की परेशानियां और बढ़ सकती हैं। यदि विशेष अदालत सीबीआई की याचिका स्वीकार कर लेती है तो भूपेश बघेल को कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी कांड का मामला उजागर हुआ था। इस सेक्स सीडी कांड में कांग्रेस द्वारा तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत के होने का दावा किया गया था। इसके बाद रायपुर के सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था। कांग्रेस ने इसे साजिश बताया था, जिसके बाद इस मामले में सितंबर 2018 में भूपेश बघेल की गिरफ्तारी हुई थी। भूपेश बघेल उस समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे। इस पूरे मामले में भूपेश बघेल पर साजिश रचने का आरोप लगा था, जिसके बाद भूपेश बघेल कोर्ट में जमानत लेने से इनकार कर दिया था। बघेल के समर्थन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जगह-जगह प्रदर्शन किए थे।
सेक्स सीडी कांड मामले में मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांड्या, विजय भाटिया पर कार्यवाही जारी है।