छत्तीसगढ़ में साय सरकार को 13 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है. वही साय सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार विजय पर्व मनाने जा रही है.इसी मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इधर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए विजय पर्व को शर्मनाक बताया है. केंद्रीय मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने उनसे तीन सवाल पूछे हैं। बैज ने कहा कि क्या अमित शाह मनपसंद ऐप लॉन्च करने आ रहे हैं ?, आ ही रहे हैं तो ये भी बताएं क्या नगरनार स्टील प्लांट निजीकरण नहीं होगा?
साथ ही बैज ने कहा कि कहा कि क्या वह अपने दौरे के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था पर समीक्षा करेंगे, क्या प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा को बर्खास्त करेंगे ?
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी 200 गाड़िया जलकर राख