
धर्मांतरण को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साय सरकार पर तंज कसा है, उन्होंने कहा की अगर वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो चूड़ी और साड़ी पहनकर बैठ जाए। ये बात दीपक बैज ने कांग्रेस के ऊपर धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, सबसे पहले वो यह बताएं कि प्रदेश में सबसे ज्यादा सालों तक किसकी सरकार रही है ? ये बताएं कि किसकी सरकार में सबसे ज्यादा धर्म परिवर्तन हुए हैं?सरकार को यह नौटंकी बंद कर अपना काम करना चाहिए। धर्म परिवर्तन आरक्षण के लिए अगर हो रही है, तो सरकार क्या कर रही है ? इसे रोकने का काम सरकार का है। अगर वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो चूड़ी और साड़ी पहनकर बैठ जाए।
इसी के साथ दीपक बैज ने cm साय के आदिवासी होने पर भी सवाल उठाये हैं दीपक बैज ने कहा कि, पहले मुख्यमंत्री यह स्पष्ट करें कि वह आदिवासी मुख्यमंत्री है या जनजातीय मुख्यमंत्री हैं। मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं और मैं आदिवासी हूं। मैं सीना तान कर यह बोल रहा हूं। केदार कश्यप बताएं कि वह आदिवासी है या जनजातीय हैं?
मेरा इन लोगों से यही सवाल है कि पहले यह स्पष्ट कर दें। यह आदिवासी दिवस के कार्यक्रमों का बहिष्कार करते हैं। उसमें शामिल नहीं होते हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या ही हो सकता है।
पेंड्रा में रेल हादसा, पटरी से उतरे 22 डिब्बे, 6 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट