
छत्तीसगढ़ में वार पलटवार का सिलसिला जारी है, देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान के ऊपर अब दीपक बैज पलटवार किया है, दरअसल डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा था की जेल में बंद नेता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा है। कांग्रेस हमेशा अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी है, जिस पर पलटवार करते हुए दीपक बैज ने कहा की छत्तीसगढ़ से दो नए प्रभारी और सचिव बनाए गए हैं, सह प्रभारी बनाए गए हैं, उनको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दो लोगों को प्रतिनिधि तो कहने का मौका मिला है, राज्यों के जिम्मेदारी थी,
अभी तो कांग्रेस सिर्फ बीजेपी के षड्यंत्र का शिकार हुई है, अपराधी है नहीं यह भारतीय जनता पार्टी तय नहीं करेगी ,यह न्यायालय तय करेगी। भारतीय जनता पार्टी केवल अपनी सरकार और पद का दुरुपयोग कर रही है। केवल अपराधी घटनाएं दर्ज कर रही है, जिस तरह से क्रियाकलाप कर रही सरकार पूरी प्रदेश की जनता जानती है कौन अपराधी है यह न्यायालय तय करेगा,
राजधानी के बस स्टैंड में 50 साल की महिला से दुष्कर्म, नशीली दवा पिलाकर किया घिनौना काम