
छत्तीसगढ़ में आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. दरसअल PCC चीफ दीपक बैज ने गौ सत्याग्रह का ऐलान
कर दिया है, पीसीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पूरे प्रदेश में अवारा मवेशियों को लेकर कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे, साथ ही 16 अगस्त से कांग्रेस गौ सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे यही नहीं शहर में जो अवारा मावेशी घूम रहें हैं उन मवेशियों को कार्यकर्त्ता SDM और कलेक्टोरेट में बांधेंगे,
इसके पहले कोंग्रेसी पूरे प्रदेश में 14 अगस्त को संविधान यात्रा निकालेंगे , वही हाथों में तिरंगा और संविधान की प्रति लेकर प्रभातफेरी निकालकर संविधान रक्षा की शपथ भी लेंगे.
राज्यसभा में जगदीप धनखड़ ने किस पर भड़ककर गुस्से में छोड़ दी चेयर ?