मोदी केबिनेट की पहली बैठक में फैसला, शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप में बढोत्तरी
रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी अगुवाई में आज केबिनेट की पहली बैठक हो रही है। कैबिनेट की बैठक में आज पहला फैसला शहीदों के बच्चों के पक्ष में आया है। जिसमें कैबिनेट ने शहीदों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि में बढ़ोत्तरी की है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत अब शहीदों के बच्चों को लड़कों को 2000 की जगह ढाई हजार रूपए और लड़कियों को 2250 की जगह 3000 हजार रूपए दिए जाएगें।
बता दें कि आज ही मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक हो रही है। अभी और भी कई फैसले आ सकतें हैं। इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन सहित कई मंत्री कैबिनेट की बैठक में पहुंचे है। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं। राष्ट्रवाद की बुनियाद पर चल रही मोदी सरकार ने पहला फैसला राष्ट्र की रक्षा करने वाले शहीदों के बच्चों के हित में लिया है।
अभी शपथ ग्रहण के 24 घंटे भी नहीं हुए है कि मोदी सरकार एक्शन में दिखाई दे रही है।