गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़
रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की सिर कटी लाश, शिनाख्ती में जुटी पुलिस

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले में बिलासपुर पेंड्रारोड रेल खण्ड के बीच भंवारटांक रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और जीआरपी स्टाफ मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक ने आसमानी रंग की फुल टी शर्ट और नीचे सिर्फ अंडरवियर पहनी हुई थी। पुलिस को शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास होने की आशंका जताई है। जीआरपी चौकी पेंड्रारोड ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाने भेजा है, वहीं अज्ञात मृतक के परिवार की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।