विधानसभा में गारे पेल्मा कोयला खदान में खनन के लिए निविदा पर बहस…सीएम भूपेश ने दिया ये जवाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने गारे पेल्मा खदान का सवाल पूछा। डाॅ. रमन सिंह ने पूछा कब खनन के लिए निविदा कब जारी की। सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि कोयला परिवहन के लिए निविदा 1 जनवरी 2020 को दी गई। केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के तहत निविदा की समय सीमा बढ़ाई गई। रमन सिंह ने पूछा कि किस अधिकार के तहत मात्रा बढ़ाई गई।
सीएम ने कहा कि डाॅ. रमन सिंह के आरोप निराधार हैं। चेयरमेन को विशेष परिस्थितियों में निविदा बढ़ाने का अधिकार है। नई निविदा की दर पहले की तुलना में अधिक है। डाॅ. रमन सिंह ने एक ही परिवहनकर्ता को उपकृत करने का आरोप लगाया। सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि निर्बाध रूप से कोयला आपूर्ति जारी रहे इसलिए टेंडर बढ़ाया गया। इससे संबंधित सभी निर्णय पूर्ववर्ती सरकार में हुए, हमने क्रियान्वित किया है।