
सूरजपुर के बाद अब बलरामपुर में बवाल मच गया है, यहाँ पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो गयी गई , जिसके बाद बलरामपुर थाने में लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया है, वही देर रात तक हंगामे के बाद थाने और एसपी कार्यालय के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटाया,
दरअसल हिरासत में लिए गए एनएचएम के कर्मी की बलरामपुर कोतवाली थाना के बाथरुम में लाश मिली हैं। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के NHM शाखा में पदस्थ संतोषी नगर निवासी गुरुचंद मंडल की पत्नी बीते दस दिनों से लापता है. इस बात की शिकायत लापता पत्नी के पति यानी मृतक गुरुचंद मंडल ने कोतवाली में की थी, लेकिन पुलिस ने उसके ही ऊपर ही शक करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थीं। पुलिस ने केवल गुरुचंद ही नहीं बल्कि उसके पिता को भी हिरासत में रखा हुआ था। इस बीच गुरुचंद मंडल ने कोतवाली के बाथरूम में ही आत्महत्या जार ली, गुरुचंद मंडल की गमछे में लटकी लाश मिलने से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है, वही मृतक गुरुचरण मंडल के पिता शांति राम ने थाने से बाहर निकलकर कहा कि पुलिस ने उसके बेटे को मारकर लटकाया है, TI और SP तीन दिनों से गुरुचरण को पीट रहे थे, इसलिए उसने फांसी लगा ली। वही इस घटना के बाद एसपी ने बलरामपुर थाना प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।और इस वक्त शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। इसी के साथ इस घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गयी है, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने x पर पोस्ट कर गृहमंत्री को हटाने की मांग की है और TS सिंहदेव ने घटना की तत्काल निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
बवाल के बाद कृषिमंत्री रामविचार नेताम ने वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। नेताम ने कहा कि दोषी जो भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सरकार आपकी है, लोग शांति बनाए रखें।
वही गुरुचरण मंडल के शव का पोस्टमॉर्टम गुरुवार को बवाल के कारण नहीं हो सका। आज शव का पीएम किया जाएगा और अंतिम संस्कार भी होगा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस टीम को बलरामपुर में तैनात किया गया है। अंतिम संस्कार के दौरान भी पुलिस बल तैनात रहेगी। अब सवाल ये है की छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही क्राइम की घटनाओं पर लगाम लगेगा या फिर ये घटनाये ऐसे बढ़ती रहेंगी
भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज, कहा-क्या बृजमोहन के साथ विष्णु की बनती है ?