इंटरनेशनल आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हाफिज सैयद का बहनोई था मक्की, मुंबई हमलों के गुनहगारों में से था एक…
इंटरनेशनल आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है. हाफिज अब्दुल रहमान मक्की मुंबई हमलों के गुनहगारों में से एक था, समा टीवी के मुताबिक हार्ट अटैक के चलते अब्दुल रहमान मक्की की मौत एक अस्पताल में हुई है. अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तान में आतंकवाद को समर्थन करने वाला बड़ा नेता है. उसका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और उसकी राजनीतिक शाखा जमात-उद-दावा (JuD) से जुड़ा हुआ है.
मक्की, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का बहनोई है. हाफिज सईद को 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. मक्की को ना सिर्फ भारत बल्कि संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने मक्की को आतंकी घोषित किया किया हुआ है. मक्की पर भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने और आतंकवादियों की मदद करने जैसे के आरोप हैं. वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है.
उनका जाना हमारे लिए बहुत बड़ी छति है,PMमोदी ने पूर्व PMडॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक#pmmodi