खेलते-खेलते आई मौत, क्रिकेट मैदान में गिरा किशोर और थम गई सांसे, परिजन बोले – नहीं थी कोई बीमारी

उत्तरप्रदेश। कानपुर जिले के बिल्हौर में क्रिकेट मैच के दौरान रन लेते समय किशोर की अचानक मौत हो गई। साथ खेल रहे बच्चों का कहना है कि रन लेते समय अनुज दौड़ा और पिच पर अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़ा। इसके कुछ ही देर में उसके शरीर में हलचल बंद हो गई। घरवालों का कहना है कि उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी और डॉक्टरों ने इसे कार्डियक अरेस्ट का मामला बताया है।
बिल्हौर कस्बे के त्रिवेणीगंज बाजार निवासी अमित कुमार पांडेय एक प्राइवेट बीज एजेंसी में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी सुनीता, बड़ा बेटा सुमित और छोटा बेटा अनुज (16 वर्षीय) है। अनुज घर के पास ही श्रीमती सूरजमुखी स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि बीते बुधवार सुबह अनुज अपने दोस्तों के साथ बिल्हौर इंटर कॉलेज मैदान में क्रिकेट खेलने की बात कहकर घर से गया था।
दोस्तों ने बताया कि अनुज की टीम 21 रन पर खेल रही थी। बैटिंग करते समय स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज ने एक बॉल पर शॉट लाया और इधर नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद अनुज जैसे ही 22वां रन लेने के लिए दौड़ा तो उसको पिच पर ही चक्कर आ गया और सीने को पकड़ते हुए वह मैदान पर ही गिर पड़ा। मैदान में मौजूद बच्चों ने उसे पानी भी पिलाने की कोशिश की, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।
इस पर साथ खेल रहे बच्चों ने अनुज के घर पर सूचना दी। परिजन बेटे को पहले प्राइवेट अस्पताल और उसके बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि मौत की वजह हृदयाघात हो सकती है।