रायपुर। राजधानी रायपुर के पत्रकार से मारपीट कर प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया हैं। जहां गुरुवार देर शाम एक पत्रकार पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर उसे घायल कर दिया गया इसके साथ ही साथ पत्रकार के दो साथियों के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें से एक साथी के आंख के पास हमला कर उसे घायल किया वहीं दूसरे साथी के मारपीट कर गले से सोने चैन और नगदी करीब 30 हजार रुपए पार कर दिया गया। और बताया जा रहा है कि यह सारी घटना भाजपा नेता के नेतृत्व में हुई है। यह मामला अमलेश थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी के साथ मारपीट की वारदात हुई। दुर्ग जिला अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित वुड आईलैंड में पत्रकार धीरेंद्र गोस्वामी अपने 18 वर्षीय पुराने मित्र रत्नाकर सिंधे से मिलने अपने साथी कौशल विश्वकर्मा के साथ रत्नाकर के घर जा रहे थे तभी रत्नाकर रास्ते में मिल गए और यह सभी उनके साथ उनके निवास वुड आईलैंड आल्टो कार में जा रहे थे। तभी उस सोसाइटी में स्थित मंदिर के पास करीब 40 लोगों की भीड़ जमा हुई थी जिसमें एक अकेली महिला के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट किया जा रहा था। यह देख पत्रकार अपने साथियों के साथ वहां पर रुके और घटना स्थल के पास मौजूद लोगों को समझाने की कोशिश किए कि महिला के साथ इस तरह की घटना ना करें। लेकिन वह उनकी बात नहीं मानी और उनके चारों के साथ मोनू साहू और मौजूद लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह पीटने लगे। इस बीच एक व्यक्ति के द्वारा पत्रकार धीरेंद्र गोस्वामी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया और देखते ही देखते खून बहना शुरू हो गया तभी तत्काल उन्हें घटनास्थल से अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज कराया गया।
पत्रकार धीरेंद्र गोस्वामी जानकारी देते हुए बताया कि जब वह अपने मित्र के घर मिलने जा रहे थे तभी वुड आईलैंड सोसाइटी के पास भीड़ महिला के साथ अभद्र व्यवहार कर रही थी। तभी पत्रकार धीरेंद्र गोस्वामी वहां बीच-बचाव करने अपने दोनों दोस्तों के साथ गए. पत्रकार धीरेंद्र ने बताया कि यह सब घटना भाजपा नेता मोनू साहू के नेतृत्व में हो रहा था और उस नेता के ही इसारे पर सभी ने धीरेंद्र और उनके 2 साथी पर भीड़ ने हमला कर दिया। जिसमें धीरेंद्र गोस्वामी के ऊपर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया गया और उनके साथी रत्नाकर सिंधे और कौशल विश्वकर्मा पर भी हमला किया गया. वहीं प्रार्थी कौशल विश्वकर्मा ने बताया की मौके पर से उनके गले से सोने का चैन और बैग में रखे ₹30000 नगदी कैश पार कर लिया गया।
वहीं इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता मोनू साहू और उनके साथियों के खिलाफ प्राणघातक हमला करने के आरोप में 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मोनू साहू को गिरफ्तार कर लिया है.