
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को अधिकांश व्यक्तियों के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 30 सितंबर, 2021 की पूर्व समय सीमा से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दिया है। समय सीमा का विस्तार उन व्यक्तियों के लिए है जिनके खाते हैं उनको ऑडिट करने की जरूरत नही है और जो आमतौर पर आईटीआर-1 या आईटीआर-4 फॉर्म का इस्तेमाल करके अपना आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं।
मालूम हो कि नए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल में गड़बड़ियों और अन्य समस्याओं की वजह से प्ज्त् फाइल करने में दिक्कत हो रही थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया आयकर पोर्टल बनाने वाली कंपनी इंफोसिस को सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए 15 सितंबर, 2021 तक का समय दिया है। पिछले साल भी सरकार ने आईटीआर दाखिल करने की निर्धारित तारीख को चार बार बढ़ाया। पहले 31 जुलाई से 30 नवंबर 2020 तक, फिर 31 दिसंबर, 2020 तक और अंत में 10 जनवरी, 2021 तक बढ़ाया गया।