
नितिन नामदेव/रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यू चंगोराभाठा से एक माह पहले लापता हुए युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक डीडी नगर का गुंडा बदमाश था और इलाके में दहशत फैलाता था। इसी वजह से आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थानेश्वर देवांगन का शव गिट्टी खदान में मिला है। मृतक 19 जुलाई से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। मृतक डीडी नगर थाने का गुंडा बदमाश था और इलाके में करता मारपीट था। बदला लेने के लिए आरोपियों ने 19 तारीख को ही क्रिकेट बैट से उसकी हत्या कर शव को गिट्टी खदान में फेंक दिया था। वहीं परिजनों द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पतसाजी करना शुरू कर दिया था।
इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें कान्हा सोनकर, मोहम्मद सद्दाम, लाला उर्फ श्रीचंद, जितेंद्र यादव उर्फ लालू, राजेंद्र वर्मा उर्फ बिल्लू, पंकज विश्वास, विजय अवस्थी उर्फ अंडा समेत 7 आरोपी गिरफ्तार हुए। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना इलाके का है।