
रायपुर। राजधानी के कचना इलाके के सुनसान प्लॉट में एक युवक की लाश मिली है। युवक का सिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस युवक की शिनाख्ती में जुटी हुई है। खम्हारडीह इलाके की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार सुबह कुछ लोगों की युवक की लाश पर पड़ी। तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची है। मृतक युवक के हाथ में एक टैटू बना हुआ है। अब इस टैटू के जरिए ही पुलिस युवक की शिनाख्ती में जुटी हुई है।