रायपुर। राजधानी के महादेव घाट में एक युवक की लाश मिली है। अमलेश्वर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कोपेडीह अमलेश्वर निवासी ओमप्रकाश देवांगन के रूप में हुई है। वह रविवार को सुबह घर से निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा। वहीं आज उसका शव महादेव घाट के पास अमलेश्वर क्षेत्र में मिला। उसके शरीर में चोट के निशान है, वहीं कपड़ा भी फटा हुआ है।
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि मारपीट कर हत्या की गई है। बॉडी डिकम्पोज हो गई है। बहरहाल पुलिस मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।