
बिलासपुर। जिले में 3 साल पहले हुई एक हत्या के मामले में पुलिस अब शव की तलाश कर रही है। 3 साल पहले दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में दफन कर दिया। आरोपियों के जुर्म कबूल करने के बाद शव की तलाश जारी है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार का रहने वाला विकास कुमार कैवर्त्य (19) साल 2020 में धनतेरस के दिन लापता हो गया था। परिजन ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच चलती रही, लेकिन 3 सालों में भी उसका कुछ पता नहीं चल सका।
इधर, कुछ दिनों पहले पुलिस को मुखबिर से युवक की हत्या हो जाने की खबर मिली। जिसके बाद पुलिस ने एक बार फिर जांच तेज की। पुलिस ने लापता युवक के दो संदिग्ध दोस्तों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों नाबालिग आरोपियों ने बताया कि धनतेरस के दिन विकास कुमार कैवर्त्य और वो सभी दोस्त गांव के हथनी तालाब के पास बैठे थे। इसी दौरान मामूली बात को लेकर विकास से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत में ही दफना दिया।
जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने SDM से अनुमति लेकर खेत में खड़ी फसल के बीच शव की तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह से शव की तलाश शुरू की गई है।