बालोद। जिले में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, दल्ली राजहरा- बालोद मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग से 100 मीटर दूर कुसुमकसा मदिरा दुकान जाने वाला मार्ग में एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है। मृतक की पहचान पास के ही गाँव ग्राम बारिद निवासी पवन धाकड़े, पिता आत्माराम धाकड़े के रूप में हुई है। मृतक की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिरहाल पुलिस संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।