कांकेर। जिले के नरहरपुर ब्लॉक के जामगांव में एक महिला का शव फांसी पर लटका मिला है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जामगांव निवासी श्रीचरण मंडावी अपनी बेटी के साथ अभनपुर शादी में गया हुआ था। उसकी पत्नी कमला देवी घर में अकेली थी। मंगलवार सुबह श्रीचरण ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर जांच शुरू की। मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि मां ने सोने-चांदी के कुछ गहने पहने हुए थे, जो गायब हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। पुलिस ने कहा कि महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।