RAIPUR BREAKING : लापता स्कूली छात्रा की तालाब में मिली लाश, हत्या की आशंका
रायपुर। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में धनेली गांव में स्कूली छात्रा की लाश उसके घर से 3 किलोमीटर दूर तालाब में मिली है। पुलिस छात्रा की हत्या की आशंका जताई है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है
जानकारी के अनुसार धनेली गांव में एक होटल के पास स्थित तालाब में मजदूरों ने गुरुवार सुबह एक शव देखा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची फिर शव को तालाब से बाहर निकाला गया। छात्रा की पहचान निमोरा निवासी के रूप में की गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
पिता ने बताया कि उनकी चार बेटियों में यह दूसरे नम्बर की थी और कक्षा 6वीं में पढ़ाई करती थी। मंगलवार शाम जब वह सामान लेने गए, तभी से छात्रा गायब थी। अचानक वह घर से गायब हुई थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। देर रात तक भी जब बच्ची नहीं लौटी। तब परिजनों ने आस-पास जाकर पता भी लगाया था। अगले दिन भी परिजनों ने उसे तलाशा। लेकिन कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को भी उसके लापता होने की सूचना दी गई थी। अब बुधवार को उसका शव मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।