पति- पत्नी और चार माह की बच्ची की मिली कमरे में लाश, पुलिस ने जताई यह आशंका
उत्तरप्रदेश। बरेली में एक ही कमरे में पति- पत्नी और चार माह की बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बरेली में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की है। जब शुक्रवार को रामप्रकाश सुबह उठकर कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज ना आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि तीनों लोगों के शव कमरे में पड़े थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घरवालों के आशंका जताई है कि तीनों की हत्या की गई है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग कुछ छिपा रहे हैं। गले में जिस तरह का निशान है, वो आत्महत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं। हत्या या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा। उसी के अनुसार आगे जांच की जाएगी।