16 घंटे के बाद मिला डिप्टी CM अरुण साव के भांजे का शव, रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से मौत…
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साव की लाश आज छत्तीसगढ़ के बोड़ला ब्लॉक में स्थित रानीदहरा जलप्रपात में मिली है, दरअसल डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा तुषार साव रविवार को अपनी स्कोर्पियो वाहन से 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने गया था। तुषार अपने दोस्तों के साथ करीब 4 बजे वाटरफॉल में नहा रहा था तभी वह अचानक डूबने लगा और डूबने से उसकी मौत हो गई। बता दे की रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को नहाने गए 21 वर्षीय तुषार साव की मौत की पुष्टि बोडला पुलिस ने कल यानि रविवार को ही कर दी थी। जहाँ बेमतरा जिले के नवपारा निवासी मृतक की पहचान डिप्टी सीएम के भांजे तुषार साव के रूप में हुई। जलप्रपात में बहे युवक का शव कल बरामद नहीं किया जा सका था। जिसके बाद आज मृत युवक की डेड बॉडी बरामद की गयी, रिपोर्ट के मुताबिक जल प्रपात में डूबकर जान गंवाने वाले तुषार के दोस्तों को पहले लग रहा था कि मृतक जलप्रपात में स्नान का आनंद ले रहा है, लेकिन तभी जलप्रपात की पानी के तेज बहाव में तुसार नीचे गहरे खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई थी। बता दे की पिछले वर्ष भी इस जलप्रपात में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। जिले के बोड़ला ब्लॉक में स्थित रानीदहरा जलप्रपात में लगभग 80 फ़ीट ऊंचाई से पानी गिरता है। पर्यटन के रूप से काफी मशहूर रानी दहरा जलप्रपात में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे प्रदेश से पर्यटक आते हैं। हालांकि जिला प्रशासन और वन विभाग के द्वारा सुरक्षा का बेहतर इंतजाम नहीं करने से अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बावजूद इसके सुरक्षा के लिहाज से यहां सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है।
बीजेपी के हाईलेवल मैराथॉन बैठकों के बाद क्या हुआ फैसला..