
गुजरात। अहमदाबाद में एक निजी अस्पताल में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। यहां भुलाभाई पार्क के एक अस्पताल में एक महिला का शव अस्पताल में बेड के नीचे मिला है, जबकि उसकी बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर की अलमारी से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि मां-बेटी अस्पताल में इलाज के लिए आए थे।
अस्पताल में डबल मर्डर का मामला सामने आने के बाद कागड़ापीठ पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थियेटर से पहले 30 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान उसकी मां का शव भी मिला। पुलिस ने इस सिलसिले में अस्पताल में कार्यरत मनसुख नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। मां-बेटी की हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।